राहुल गांधी का बड़ा वादा,केंद्र में सरकार बनते ही यह होगा पहला काम

उन्होने कहा कि यात्रा के दौरान हम किसानों, युवाओं और माताओं-बहनों से मिले। राहुल गांधी ने वादा किया है की की अगर केंद्र उनकी सरकार बनती है तो

राहुल गांधी ने आज मध्य प्रदेश के शाजापुर में आयोजित ‘जन आक्रोश यात्रा’ में विशाल जनसभा को संबोधित किया। चुनावी रैली संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने वादा किया है की की अगर केंद्र उनकी सरकार बनती है तो वो सबसे पहला काम जातीय जनगणना का करेंगे।

आपको बता दें कि राहुल गांधी जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे, यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों को सरकार उनके फसलों का सही दाम नहीं देती है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों से जो वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक में किसानों का कर्जा माफ किया लेकिन यहां BJP ने धोखा देकर सरकार चोरी कर ली। भारत जोड़ो यात्र का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान हम मध्यप्रदेश में 370 किलोमीटर चले, यात्रा के दौरान हम किसानों, युवाओं और माताओं-बहनों से मिले। उन्होंने मुझसे कहा कि मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.